सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री राम चरण पादुका की पूजा कर कर्म भूमि यात्रा को किया रवाना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री राम चरण पादुका की पूजा कर कर्म भूमि यात्रा को किया रवाना

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ वृहस्पतिवार को श्रीराम चरण पादुका पूजन समारोह में हिस्सा लिए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं साधु संत उपस्थित रहे।

सीएम ने मंत्रोच्चारण के साथ साविधि श्रीराम चरण पादुका की पूजा अर्चना कर श्री राम कर्मभूमि यात्रा को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने गंगा जल से आचमन और श्रीराम चरण पादुका पर फूल चढ़ाकर कर मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम से लोक कल्याण की मंगलकामना की।

श्री राम कर्मभूमि यात्रा अयोध्या से बक्सर के रास्ते जनकपुर तक जाएगी। उनके साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भी साविधि श्रीराम चरण पादुका की पूजा अर्चना किया। पूजा अर्चना के पश्चात उन्होंने नारियल फोड़कर श्रीराम चरण पादुक रथ को यात्रा के लिए भेजा। इससे पूर्व साधु संतों ने सीएम योगी को प्रभु श्रीराम पर आधारित पुस्तक और गंगा जल भेंट किया।

 

Previous articleUP News: नोएडा, वाराणसी,कानपुर, लखनऊ के रूरल एरिया में लागू हुई पुलिस कमिश्नर प्रणाली
Next articleटॉप T20 रैंकिंग में सूर्यकुमार के पहुंचने पर कोहली ने लिए मजे, ट्विटर पर लिखा भाऊ सबसे ऊपर !