उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार यानी आज कहा कि कोरोना महामारी ने हमारे समक्ष कई उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। वे गोरखपुर में BRD मेडिकल कॉलेज के गोल्डन जुबली पर आयोजित इवेंट में संबोधित रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, ”कोरोना महामारी ने हमारे सामने कई उदाहरण पेश किए हैं। समय से लिए गए निर्णय, टीम वर्क और अगर हम बचाव के उपाय पर ध्यान देने के लिए लोगों को प्रेरित कर सकें तो बड़ी से बड़ी महामारी को भी नियंत्रित किया जा सकता है।”
महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोभूमि, गोरखपुर स्थित BRD मेडिकल कॉलेज के 'स्वर्ण जयंती समारोह' के अवसर पर… https://t.co/zwKtJQdFsr
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 5, 2022
https://static.toiimg.com/thumb/msid-95316282,imgsize-21892,width-400,resizemode-4/95316282.jpg
गौरतलब है कि BRD मेडिकल कॉलेज के गोल्डन जुबली इवें में हिस्सा लेने के पश्चात सीएम एनेक्सी भवन सभागार में उद्यमियों व व्यापारियों से मिलेंगे। इस दौरान गोरखपुर के औद्योगिक विकास की उभरती संभावनाओं पर भी बातचीत होगी। साथ ही इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के मार्ग में आने वाली व्यावहारिक अड़चनों पर भी गंभीरता से बातचीत की जाएगी। उद्यमियों से विकास को लेकर राय भी जानी जाएगी।