T20 World Cup 2022 Points Table: रविवार यानी आज आस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 विश्व कप के तीन महत्वपूर्ण मैच होने हैं। उनमें से एक है इंडिया और जिम्बाब्वे का मुकाबला। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को मात देकर प्वाइंट टेबल में टॉप शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है, परंतु अभी सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की नहीं है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका इस दौड़ में अभी भी शामिल हैं।
बीते वृहस्पतिवार को पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को मात देकर कई टीमों के लिए सेमीफाइनल मं पहुंचने का रास्ता खोल दिया है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए सुपर 12 के इस अंतिम मुकाबले को जीतना काफी महत्वपूर्ण है। अगर भारतीय टीम, जिम्बाब्वे के विरुद्ध सफल होती है, तभी सेमीफाइनल में स्थान पक्का हो पाएगा। लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान बारिश ने लगातार खेल को बाधित किया है। ऐसे में अगर ये मुकाबला बारिश से धुल गया, तो टीम इंडिया के क्या विकल्प बचेगा?
फिलहाल टीम इंडिया के 6 प्वाइंट हैं और वह अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर है। वहीं, साथ अफ्रीका 5 पॉइंट्स के साथ सेकेंड पोजिशन पर और 4 अंकों के साथ पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। अगर भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे का मुकाबला बारिश में धुल गया, तो टीम इंडिया को 1 प्वाइंट मिलेंगे और उसके टोटल पॉइंट्स 7 हो जाएंगे।