पाकिस्तान में इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलेटरी का बड़ा फैसला, पूर्व पीएम इमरान खान के भाषणों के टेलीकास्ट पर लगी रोक

पाकिस्तान में इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलेटरी का बड़ा फैसला, पूर्व पीएम इमरान खान के भाषणों के टेलीकास्ट पर लगी रोक

पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी ने टीवी चैनलों पर पूर्व पीएम इमरान खान के संबोधन या मीडिया बातचीत के लाइव टेलीकास्ट या पुन: प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है. कहा गया कि इस प्रकार के कंटेंट को टेलीकास्ट करने से लोगों में नफरत उत्पन्न होगी और नेशनल सिक्योर्टी को खतरा होगा.

 पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और नियामक प्राधिकरण ने चेताया  है कि किसी भी उल्लंघन के मामले में वह टेलीकास्ट लाइसेंस को सस्पेंड कर देगा. पीईएमआरए ने एक नोटिफिकेशन में कहा है, ‘‘किसी भी उल्लंघन के मसले में बिना किसी शो काज नोटिस के सार्वजनिक हित में कानून के अन्य सक्षम प्रावधानों के साथ लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है.’’

मीडिया रेगुलेटरी ने यह भी कहा कि पूर्व पीएम इमरान ने अपने मार्च के दौरान संबोधनों में तथा एक दिन पूर्व हॉस्पिटल से एक वक्तव्य में ‘‘हत्या की साजिश रचने के लिए सरकारी संस्थानों के विरुद्ध आधारहीन आरोप लगाए.’’ मीडिया रेगुलेटरी ने कहा कि इस प्रकार के कंटेंट को टीवी पर दिखाने से कई कानूनों का उल्लंघन होता है और इससे ‘‘लोगों के बीच नफरत’’ उत्पन्न होने की संभावना है. इस प्रकार के उल्लंघन से सार्वजनिक शांति भंग होने या नेशनल सिक्योर्टी के खतरे में पड़ने की भी अधिक संभावना है.

Previous articleAlia-Ranbir Baby: रणवीर कपूर बने पापा, अस्पताल में आलिया भट्ट ने बेटी को दिया जन्म , कपूर फैमिली में दौड़ी खुशी की लहर
Next articleआज IND VS ZIM का महत्वपूर्ण मुकाबला, समझिए सेमीफाइनल का पूरा इक्वेशन