बीएसपी के पूर्व एमएलए के 35 ठिकानों पर आईटी की छापेमारी, 100 करोड़ की अघोषित आय को कराया गया सरेंडर

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक और HMA ग्रुप के मालिक मीट निर्यातक जुल्फिकार अहमद भुट्टो ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 100 करोड़ की अघोषित इनकम सरेंडर की है। इन्वेस्टिगेशन टीम को कई चौंकाने वाली जानकारी प्राप्त हुई है। जिसे देखकर टीम में शामिल अफसरों का माथा ठनक गया था। 85 घंटों से चल रहा इनकम टैक्स का सर्च ऑपरेशन मंगलवार यानी बीते कल शाम को थम गया है, लेकिन इन्वेस्टिगेशन जारी रहेगी। भुट्टो के लगभग 35 प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की जांच शाखा ने शनिवार को छापेमारी की थी।

बसपा के पूर्व एमएलए जुल्फिकार अहमद भुट्टो देश के तीन बड़े मीट एक्सपोर्टर्स में से एक हैं। भुट्टो लगभग 40 सालों से फ्रोजन मीट का बिजनेस कर रहे हैं। MHA समूह के संचालक भुट्टो के 35 प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पांच नवंबर को रेड डाली थी।

समूह का दिल्ली, मुंबई, कानपुर, आगरा, उन्नाव, गाजियाबाद सहित कई शहरों से बिजनेस होता  है। खबर है कि आयकर  विभाग की टीम को कई प्रकार से प्रलोभन देने की कोशिश की गई। जांच टीम 100 करोड़ सरेंडर कराने में कामयाब हो गई। अब टीम दर्शाई गई इनकम में अघोषित आमदनी को जोड़कर कर वसूलेगी। बताया जा रहा है कि HMA कंपनी का वार्षिक टर्न ओवर दो हजार करोड़ से ज्यादा का है, कंपनी ने अपनी इनकम कम दर्शाई थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles