कई शानदार फीचर्स के साथ boAt ने लांच की नई स्मार्टवॉच

गैजेट ब्रांड boAt ने इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टवॉच boAt Wave Ultima की एंट्री करा दी है। इस घड़ी को ब्लूटूथ कॉलिंग विशेषता के साथ प्रस्तुत किया गया है। घड़ी  में सुपर-ब्राइट क्रैक-रेसिस्टेंट कर्व आर्क डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। boAt Wave Ultima तीन जबरजस्त रंग रेजिंग रेड, एक्टिव ब्लैक और टील ग्रीन में उपलब्ध है। इसका प्राइज 2,999 रुपये रखा गया है। घड़ी को निर्माता की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से पर्चेज किया जा सकता है।

घड़ी 1.8 इंच की कर्व्ड आर्क डिस्प्ले से लैस है, जो 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। घड़ी के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट भी प्राप्त होता है। वॉच के साथ ब्लूटूथ v5.3 की कनेक्टिविटी दी जाती है। घड़ी बिल्ट-इन HD स्पीकर और हाई-सेंसिटिविटी वाले माइक्रोफोन के साथ आती है। गैजेट निर्माता का दावा है कि इसके साथ अल्ट्रा-सीमलेस ब्लूटूथ कॉलिंग का एक्सपीरियंस मिलता है।

बोट वेव अल्टिमा के साथ रनिंग, वॉकिंग, योग स्विमिंग जैसे 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स फीचर  और ऑटो वर्क-आउट डिटेक्शन जैसी विशेषताएं हैं। वहीं ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2, हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे सेंसर प्राप्त होते हैं। साथ ही संगीत, फ्लैशलाइट, फाइंड माय फोन, डीएनडी, वर्ल्ड क्लॉक, स्टॉपवॉच, वेदर फोरकास्ट जैसे ढेर सारे फीचर्स आते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles