दिल्ली नगर निकाय चुनाव के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया प्रारंभ होने के पश्चात आम आदमी पार्टी भी दिल्ली वासियों को लुभावने का हर संभव प्रयास कर रही है. दिल्ली के सीएम और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को 10 गारंटी देने के लिए वचनबद्ध हुए है. केजरीवाल ने कहा कि अगर एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए 10 गारंटी योजनाओं को लागू करेंगे.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि निगम में आम आदमी पार्टी की सत्ता आने पर दिल्ली को सुंदर और स्वच्छ बनाएंगे. कूड़े के ढेर समाप्त किए जाएंगे. नए कचड़े के पहाड़ बनने नहीं देंगे. कूड़ा प्रबंधन करेंगे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम बनाएंगे. इमारतों के नक्शे पास कराने की प्रक्रिया को डिजिटल करेंगे. हर लेंटर पर पैसे देना बंद होगा. घर बनवाने के लिए नियम लाएंगे, ब्लैक मेलिंग रोकेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि निगम में आम आदमी पार्टी की सत्ता आने पर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित होगी, बेहतर योजना बनाएंगे. दिल्ली को आवारा मवेशियों से छुटकारा दिलाया जाएगा. नगर निगम की सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा. नगर निगम विद्यालय और अस्पताल बेहतर बनाएंगे.
नगर निगम के पार्क अच्छे बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि निगम के कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा और हर एम्प्लॉय को एक तारीख को वेतन दिया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि आप हमेशा अपने वादे पूरा करती है. भारतीय जनता पार्टी की नीयत सही नहीं है, वह ‘वचन पत्र’ जारी करती है और फिर पांच वर्ष तक कुछ नहीं करती.