Gujarat Polls 2022: आम आदमी पार्टी ने दिसंबर में आयोजित गुजरात असेंबली इलेक्शन के लिए चार कैंडिडेट्स की 17वीं लिस्ट जारी की. लिस्ट के साथ ही AAP, प्रदेश की 182 सदस्यीय असेंबली की एक सीट को छोड़कर बाकी सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन वाली पार्टी ने केवल एक निर्वाचन क्षेत्र भावनगर पश्चिम के लिए प्रत्याशी की घोषणा अब तक नहीं की है. दल ने खेरालु, विसनगर, माणसा और पाडरा असेंबली सीट के लिए कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है. इनमें से दल ने वडोदरा जनपद में पाडरा असेंबली सीट के लिये प्रत्याशी का परवर्तित किया है .
Here is our 17th List of Candidates for the upcoming Gujarat Assembly Elections, 2022.
May the force be with you. All the best💯#GujaratElections2022 pic.twitter.com/kdIW0vHx6t
— AAP (@AamAadmiParty) November 15, 2022
नई लिस्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने दिनेश ठाकोर को खेरालु विधानसभा सीट से, जयंती पटेल को विसनगर निर्वाचन क्षेत्र, भास्कर पटेल को माणसा से और संदीप सिंह राज को पाडरा असेंबली सीट से चुनावी रण में उतारा है. दल ने एक स्टेटमेंट में कहा, ‘आप का मानना है कि प्रत्याशियों को अपने-अपने सीट में जितना ज्यादा वक्त मिलेगा, उतना ही वे उस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के साथ अच्छे रिश्ते विकसित कर पाएंगे और उनकी परेशानियों को भी जान पाएंगे.’
गुजरात में सत्ताकाबिज भाजपा के मुख्य सियासी विपक्षी के तौर पर उभरने का प्रयास कर रही है आप ने अगस्त से ही प्रत्याशियों के नाम जारी करना प्रारंभ कर दिया था. प्रदेश में फर्स्ट फेज में एक दिसंबर को 89 विधानसभा सीट पर और सेकेंड फेज में पांच दिसंबर को 93 निर्वाचन क्षेत्र पर वोटिंग होनी है. काउंटिंग आठ दिसंबर को होगी.