No Money For Terror : आतंकी फंडिंग के विरुद्ध नो मनी फॉर टेरर केंद्र सरकार के नेतृत्व में आज से प्रारंभ हो रहे दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयेाजन किया जा रहा है। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी इसका अभिमुखीकरण करेंगे और केंद्रीय गृहमंत्री शनिवार यानी 19 नवंबर को समापन सत्र को संबोधित करेंगे। नो मनी फॉर टेरर मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में 72 देशों के रिप्रेजेटेटिव हिस्सा लेंगे। चीन को न्योता दिया गया था, लेकिन उसने आमंत्रण को स्वीकार नही किया है। वहीं पाकिस्तान को न्योता नहीं भेजा गया है। इसे आतंकियों की कमर तोड़ने के लिए एक बड़ी कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री शुक्रवार यानी 18 नवंबर को प्रातः 11 बजे ताज होटल में इसका अभिमुखीकरण करेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से आतंकी गतिविधियों के लिए धन इकठ्ठा करना , टेरर फंडिंग के लिए औपचारिक व अनौपचारिक स्रोतों, मसलन ‘हवाला’ या ‘हुंडी’ नेटवर्क के उपयोग के मसलों पर बातचीत होगी। इसके अतिरिक्त, नई टेक्नोलॉजी की मदद से किस प्रकार से आतंकवाद को फंड किया जा रहा है और उसे रोकने में जो अड़चने आ रही हैं, उस पर भी मंथन किया जाएगा .
डीजी दिनकर गुप्ता ने बताया कि no money for terror मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में 72 देश और बहुपक्षीय संगठन के 450 रिप्रेजेंटेटिव शामिल होंगे। दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में कुल चार सत्र होंगे। नरेंद्र मोदी पहले सत्र में टेरर फंडिंग के नवीनतम ट्रेंड पर बातचीत करेंगे। दूसरे सत्र में टेरर फंडिंग के औपचारिक व अनौपचारिक सभी तरीकों पर मंथन किया जाएगा। दूसरे और आखिरी दिन शनिवार को तीसरे सत्र में टेरर फंडिंग के लिए नई टेक्नोलॉजी और रास्तों के प्रयोग पर बातचीत होगी। इसमें क्रिप्टो करेंसी व डार्क वेब भी सम्मिलित हैं। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को समापन सत्र को संबोधित करेंगे।