mukhtar ansari news: बाहुबली मुख्तार अंसारी के साले शरजील रज़ा को 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में अदालत ने जेल भेज दिया दिया है . शरजील रज़ा को प्रवर्तन निदेशालय ने धन उगाही के मामले में 7 नवंबर को अरेस्ट किया था . गौरतलब है कि, प्रवर्तन निदेशालय माफिया मुख्तार के करीबियों पर बड़ी कार्यवाही कर रही है इससे पहले केंद्रीय एजेंसी ने मुख्तार अंसारी के पुत्र और मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी को अरेस्ट किया था और उन्हें 7 दिनों की हिरासत में जेल भेज दिया था .
आपको बता दें कि, अब्बास अंसारी उत्तर प्रदेश की मऊ सदर सीट से विधायक हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे और सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के विधायक से कुछ दिन पहले प्रयागराज में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पूछताछ की गई थी. केंद्रीय एजेंसी ने मऊ विधायक से लगभग 9 घंटों तक पूछताछ की थी.
इसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया था. इस दौरान जांच एजेंसी के दफ्तर के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, अब्बास के अतिरिक्त उनके ड्राइवर रवि कुमार शर्मा से भी सवाल जवाब किया गया था . प्रवर्तन निदेशालय ने अब्बास से उनके पिता मुख्तार से संबंधित वित्तीय अनियमितता मामले में पूछताछ की थी और उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया था