UP News: सपा एमएलए नाहिद हसन चित्रकूट जेल से हुए रिहा, गैंगेस्टर एक्ट के केस में मिली जमानत

SP MLA Nahid hasan: गैंगस्टर एक्ट के केस में लगभग साढ़े 10 महीने से जेल में कैद समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की शनिवार यानी आज रिहाई हो गई। सुबह लगभग 9 बजे चित्रकूट जेल से समाजवादी पार्टी के एमएलए नाहिद हसन की रिहाई हुई। अदालत में जमानतियों के प्रपत्र जमा होने के बाद न्यायालय  तरफ से चित्रकूट जेल अधीक्षक को एमएलए की रिहाई के लिए प्रपत्र जारी कर दिए थे।
 15 जनवरी को गैंगस्टर एक्ट के केस में वांछित चलने पर कैराना पुलिस ने सपा एमएलए नाहिद हसन को अरेस्ट कर कैराना स्थित एमपी एमएलए अदालत में पेश कर दिया था। न्यायालय ने विधायक को बेल न देते हुए मुजफ्फरनगर जिला जेल भेज दिया था।
कैराना से सपा के एमएलए नाहिद हसन व उनकी माता पूर्व एमपी तबस्सुम बेगम समेत 40 लोगों के खिलाफ फरवरी 2021 में कैराना कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। इस केस में पुलिस ने एमएलए नाहिद हसन को 15 जनवरी 2022 को अरेस्ट करके कैराना स्थित एमपी एमएलए अदालत में पेश किया था। जहां से उनको ज्यूडिशियल रिमांड में मुजफ्फरनगर जेल भेज दिया गया था। 
वहीं स्थानीय अदालत ने उनकी जमानत याचिका भी रद्द कर दी थी। इसके पश्चात  विधायक की बेल के लिए उच्च न्यायालय में अर्जी दी गई। इसी बीच सितंबर में एमएलए नाहिद हसन को प्रशासन ने चित्रकूट जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles