west bengal two news: टीएमसी बूथ अध्यक्ष के घर हुआ बम ब्लास्ट, दो की मौत, पुलिस कर रही जांच

west bengal two news: टीएमसी बूथ अध्यक्ष के घर हुआ बम ब्लास्ट, दो की मौत, पुलिस कर रही जांच

पश्चिम बंगाल में त्रिमूल कांग्रेस नेता के घर पर देर रात बम ब्लास्ट की खबर सामने आई है। इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, शवों की शिनासत अभी तक नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि, यह बम ब्लास्ट टीएमसी के जनरल सेक्रेटरी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मेदिनीपुर में आज होने वाली जनसभा से पहले हुआ है। वह मेदिनीपुर के कोंटाई में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। 

पुलिस ने बताया, मेदिनीपुर के भूपति नगर थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर एरिया में यह घटना हुई। यहां रहने वाले पार्टी के बूथ प्रेसिडेंट राजकुमार मन्ना के घर पर रात में धमाका हुआ था। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर दो शवों को बरामद किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि यह ब्लास्ट बम बनाने के दौरान हुआ। 

 देसी बम से हुआ ब्लास्ट 

सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी नेता के घर पर देसी बम से ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके में टीएमसी कार्यकर्ता के जख्मी होने की भी खबर है। पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार रात लगभग 11 बजे के आसपास की है। उधर, भारतीय जनता पार्टी ने इस केस की एनआईए  जांच की मांग की है। आरोप है कि टीएमसी बूथ प्रेसिडेंट के घर पर बम बनाया जा रहा था। 

 

Previous articlechhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने OBC और SC कोटा बढ़ाने के लिए बिल पास किया
Next articleUP News: सपा एमएलए नाहिद हसन चित्रकूट जेल से हुए रिहा, गैंगेस्टर एक्ट के केस में मिली जमानत