World News: ईरान में सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे लोगों को सरेआम फांसी के फंदे पर चढ़ाया जा रहा है। मिजान न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, खिलाफत करने के आरोप में एक हफ्ते से भी कम वक्त में दो लोगों को सरेआम मौत की सजा सुनाई गई है।
न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार, ईरान में एक प्रदर्शनकारी को दो सुरक्षाकर्मियों को चाकू मारने का दोषी पाए जाने के बाद फांसी की सजा सुना दी गई । देश के सख्त वूमन ड्रेस कोड का कथित रूप से उल्लंघन करने के लिए पुलिस कस्टडी में महसा अमिनी की मौत के बाद सरकार विरोधी प्रोटेस्ट को लेकर पिछले सफ्ताह मोहसिन शेखरी को फांसी के फंदे पर लटकाए जाने के बाद यह दूसरी फांसी है।
देश की न्यायपालिका के मुताबिक, ईरान की मिजान न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट की माने तो, रहनवरद पर 17 नवंबर को मशहद में दो सुरक्षाकर्मियों की चाकू गोदकर हत्या करने और चार अन्य को जख्मी करने का आरोप लगाया गया है।