mallikarjun kharge: कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र में भाजपा शासित सरकार की आलोचना की और पूछा कि भारत में ‘चीन पे चर्चा’ कब होगी। कांग्रेस प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि सदन के सभापति द्वारा उन्हें इस मसले पर बात करने का अधिकार दिए जाने के बाद भी उन्हें सदन में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन झड़प के बारे में बोलने की इजाजत नहीं दी गई।
खड़गे ने शनिवार को अपने ट्वीट में कहा कि चीनी सैनिक डोकलाम सेक्टर में जम्फेरी रिज तक निर्माण कर रहे हैं जो पॉलिटिकल सिलीगुड़ी कॉरिडोर के बहुत निकट स्थित है। उन्होंने कहा कि यह मसला हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत चिंता जनक है।
Chinese build-up in Doklam upto “Jampheri Ridge” is threatening India’s strategic “Siliguri Corridor” — the gateway to Northeastern States!
This is of utmost concern for our National Security ! @narendramodi ji,
When will the nation have . . .
“CHINA PE CHARCHA” ? pic.twitter.com/eL8JHTftUZ
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 17, 2022
चीन के निर्माण कार्यों के बारे में कांग्रेस प्रमुख का बयान राहुल गांधी के उस बयान से मेल खाता है जो उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के 100वें दिन दिया था। राजस्थान में एक प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि चीन युद्ध की तैयारी में लगा है लेकिन भाजपा शासित केंद्र सरकार खतरे को नजरअंदाज कर रही है और तथ्यों को छिपाने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा, “मौजूदा स्थिति से मैं जो बता सकता हूं, चीन घुसपैठ की नहीं बल्कि पूर्ण युद्ध की तैयारी कर रहा है। खतरा स्पष्ट है लेकिन हमारी सरकार खतरे को नजरअंदाज कर रही है। केंद्र हमसे तथ्यों को छिपाने की कोशिश कर रहा है लेकिन यह राहुल गांधी ने कहा कि ऐसी बातें ज्यादा दिन तक नहीं छुप पाएंगी।
उधर चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, इधर भाजपा सरकार ‘इवेंट मैनेजमेंट’ में लगी है।
देश से सच्चाई छुपाने की कोशिश करने से बेहतर होगा चीन को भारत की शक्ति दिखाइए, प्रधानमंत्री जी। pic.twitter.com/V2bdrRs9rp
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 16, 2022