Friday, April 4, 2025

UP News: CM योगी ने कोरोना को लेकर की समीक्षा बैठक, कहा – लोगों को मास्क के लिए करें जागरूक

coronavirus in up: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाएं और अस्पतालों, बस, रेलवे स्टेशन, बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक जगहों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए नागरिकों को जागरूक करें। सीएम योगी वृहस्पतिवार को राज्य  में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे।

कोरोना के बदलती परिस्थितियों पर कड़ी निगरानी की जाए 

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की बदलते हालातों पर कड़ी निगरानी की जाए। चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग बेहतर समन्वय के साथ तैयारी करें। प्रदेश स्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति के परामर्श के मुताबिक आगे की योजना निर्धारित की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार से सतत संपर्क-संवाद बनाए रखें।

नए केस की जीनोम सिक्वेंसिंग सुनिश्चित हो 

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण की बदलती परिस्थितियों पर कड़ी निगरानी की जाए। जो भी नए मामले सामने आएं , उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। दैनिक परीक्षण को बढ़ाया जाए। गंभीर, असाध्य रोग से ग्रस्त लोगों, बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी होगी।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles