Delhi News: AAP ने शैली ओबेरॉय को बनाया मेयर कैंडिडेट, 6 जनवरी को होगा चुनाव

Delhi Meyor election: आम आदमी पार्टी ने मेयर पद का कैंडिडेट शैली ओबेरॉय को बनाया है. वहीं डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल होंगे. यह फैसला आम आदमी पार्टी  की PAC मीटिंग में लिया गया. मेयर और डिप्टी मेयर तीन माह के लिए होंगे. स्टेंडिंग कमेटी के मेंबर एक वर्ष के लिए होंगे. 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और परमानेंट कमेटी के सदस्यों का चुनाव होगा.

आज AAP की PAC की मीटिंग हुई थी. उसके बाद मेयर पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई है. फिर  PAC की बैठक में मंथन के बाद शैली ओबेरॉय के नाम का ऐलान किया गया. दिल्ली में मेयर का चुनाव आगामी वर्ष 6 जनवरी को होना है, जिसमें मेयर, डिप्टी मेयर और 6 मेंबर्स का फैसला होगा. MCD की पहली मीटिंग में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा 6 जनवरी इलेक्शन की तारीख नियत की गयी थी. MCD इलेक्शन में 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर सफलता प्राप्त की थी और बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था. भारतीय जनता पार्टी ने 104 सीटें अपने नाम की थीं. सभी लोगों की नजर 6 जनवरी के मेयर चुनाव पर टिकी हई हैं.

दिल्ली नगर निगम में महापौर के चुनाव के लिए 250 पार्षद, 10 सांसद जिसमें 3 राज्यसभा सांसद और 7 लोकसभा सांसद होंगे और 13 विधानसभा सदस्य वोट करेंगे. कुल मिलाकर 273 मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 133 के आंकड़े को छूने वाली पार्टी का मेयर होगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles