जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जनपदों के कई इलाकों से पांच पुलिसकर्मियों, एक पॉलिटिकल एक्विस्ट, एक ठेकेदार सहित 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नशीले पदार्थों की तस्करी के मॉड्यूल का खुलासा किया है।
SSP कुपवाड़ा युगल मन्हास ने मॉड्यूल के बारे में बताया कि, मिले एक इनपुट पर एक पोल्ट्री दुकान के मालिक को उसके घर से कुछ मात्रा में मादक पदार्थ के साथ अरेस्ट किया गया था। बेसिक जांच के बाद पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति एक बड़े ग्रुप का भाग था। अरेस्ट शख्स ने कुछ ड्रग पेडलर्स और बारामूला जनपद के कुछ सहयोगियों के नाम से पर्दा उठाया है।
Police arrested 17 persons incl 5 policemen, a political activist,a Contractor & a shopkeeper from different areas of Kupwara & Baramulla unearthing another narcotics smuggling module originating from Pakistan. Police also seized 2kg of Heroin like narcotics substance: J&K Police pic.twitter.com/vJIHtVC4XL
— ANI (@ANI) December 23, 2022
SSP ने कहा, “बाद में जनपद भर में विभिन्न जगहों पर छापे मारे गए और जम्मू-कश्मीर पुलिस के पांच जवानों, एक राजनीतिक कार्यकर्ता सहित 15 अन्य लोगों को भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया।
SSP युगल मन्हास ने कहा कि इस नशीले पदार्थ की तस्करी और पेडलिंग मॉड्यूल के खुलासे ने घाटी में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी कमांडरों की सीधी संलिप्तता को फिर से उजागर किया है। SSP ने कहा, “मामले में मूल रूप से केरल का रहने वाला पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हैंडलर शाकिर अली खान नियंत्रण रेखा के इस तरफ अपने बेटे तहमीद खान को नशीले पदार्थों का मुख्य आपूर्तिकर्ता साबित हुआ है।”
It's a matter of shame that these (TRF) people have stooped to such a level. They can't tolerate Jammu and Kashmir's development and want to challenge it but people will give them a befitting reply: J&K DGP Dilbagh Singh on threat issued to BJP leaders by TRF pic.twitter.com/pQcBLN8pnL
— ANI (@ANI) December 23, 2022