NDA 2022: मिर्जापुर की सानिया मिर्जा बनीं देश की दूसरी महिला लड़ाकू पायलट, अवनी चतुर्वेदी को बताया प्रेरणा

NDA 2022: मिर्जापुर की सानिया मिर्जा बनीं देश दूसरी महिला लड़ाकू पायलट, अवनी चतुर्वेदी को बताया प्रेरणा

अब सानिया मिर्जा (Sania Mirza) इंडियन एयरफोर्स में लड़ाकू विमान (Fighter Pilot) उड़ाएंगी। चौंकिए नहीं, ये खिलाड़ी सानिया मिर्जा नहीं, बल्कि यूपी के मिर्जापुर जिले की बेटी सानिया मिर्जा हैं।

एक टीवी मैकेनिक की बेटी सानिया इंडियन एयरफोर्स में देश की पहली मुस्लिम महिला लड़ाकू विमान पायलट बनने जा रही हैं। उन्होंने NDA की परीक्षा 2022 में 149वीं रैंक हासिल की। उन्होंने बताया कि ये उनका बचपन का ड्रीम था।

मिर्जापुर के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटे से गांव जसोवर की निवासी सानिया मिर्जा ने 10वीं तक की शिक्षा गांव के ही पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज से पूर्ण की है। इसके बाद सानिया ने मिर्जापुर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

इतना ही नहीं उन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिला टॉप भी किया था। इसी वर्ष 10 अप्रैल को वह NDA  परीक्षा 2022 में बैठी थीं। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वह अपने साक्षात्कार की तैयारी करने के लिए के लिए एक एकेडमी में भी शामिल हुईं।

 

Previous articleUP Corona Update: यूपी में शुरू हुआ रैंडम RT-PCR टेस्ट, PGI और बांके बिहारी मंदिर ने जारी की नई गाइडलाइन
Next articleजम्मू -कश्मीर के कुपवाड़ा में ड्रग तस्करी के बड़े मॉड्यूल का खुलासा, 17 लोग दबोचे गए