देश के पीएम नरेंद्र मोदी की माँ की अचानक तबीयत खराब हो गयी है। उन्हें अमदाबाद स्थित एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अनुसार, उनकी तबीयत में पहले से सुधार हो रहा है। इसी बीच खबर निकल कर आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी माँ से मिलने के लिए जा सकते हैं।
अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पीटल के मुताबिक, पीएम मोदी की माँ हीराबेन की स्थिति अभी स्थिर है।
गौरतलब है कि, इसी साल 18 जून को हीराबेन 100 साल की हो गईं थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी अहमदाबाद के यू.एन. मेहता अस्पताल में भर्ती हुई। उनकी स्थिति अभी स्थिर है। pic.twitter.com/GNMIsRDzvQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2022
मंगलवार को भाई का हुआ था एक्सीडेंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद दामोदर दास मोदी और उनका परिवार मंगलवार यानी बीते कल मैसुर में एक सड़क हादसे का शिकार हो गया था. जिसके बाद सभी को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
हालांकि कि बृहस्पतिवार को जेएसएस अस्पताल से डिस्चार्ज होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना मंगलवार को कड़ाकोला गांव के निकट हुई थी. परिवार मर्सिडीज बेंज कार में बांदीपुर के टूरिस्ट प्लेस की ओर जा रहा था. ये दुर्घटना कार चालक के नियंत्रण खो देने और सड़क डिवाइडर से टकराने के चलते हुई.