Nikay Chunav: बीएसपी चीफ़ मायावती में शुक्रवार को बुलाई अहम बैठक, निकाय चुनाव को लेकर होगी चर्चा

Nikay Chunav: बीएसपी चीफ़ मायावती में शुक्रवार को बुलाई अहम बैठक, निकाय चुनाव को लेकर होगी चर्चा

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने लखनऊ में पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर एक अहम बैठक बुलाई है। शुक्रवार यानी 30 दिसंबर को यह मीटिंग बुलाई गई है. बैठक में पार्टी के सभी दिग्गज नेता, मंडल कोऑर्डिनेटर, सेक्टर प्रभारी, बामसेफ के जिलाध्यक्ष एवं सभी जिलों के जिलाध्यक्ष को बुलाया गया है। इसमें आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर अहम बातचीत होनी है।

साथ ही 15 जनवरी को पार्टी प्रमुख मायावती का जन्मदिन है। जिसे कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाए जाने पर भी चर्चा होगी।

मायावती ने ट्वीट कर भाजपा पर साधा निशाना

बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए कहा कि,यूपी में बहुप्रतीक्षित निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक अधिकार के तहत मिलने वाले आरक्षण को लेकर सरकार की कारगुजारी का संज्ञान लेने सम्बंधी माननीय हाईकोर्ट का फैसला सही मायने में भाजपा व उनकी सरकार की ओबीसी एवं आरक्षण-विरोधी सोच व मानसिकता को प्रकट करता है।

उन्होंने घेरते हुए आगे कहा कि, यूपी सरकार को मा. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अनुपालन करते हुए ट्रिपल टेस्ट द्वारा ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था को समय से निर्धारित करके चुनाव की प्रक्रिया को अन्तिम रूप दिया जाना था, जो सही से नहीं हुआ। इस गलती की सजा ओबीसी समाज बीजेपी को जरूर देगा।

Previous articleकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लेह-लद्दाख और कश्मीर की सुरक्षा को लेकर बुलाई अहम बैठक, कई एजेंसियों के प्रमुख रहेंगे मौजूद
Next articleHeeraben Modi: पीएम मोदी की माँ हीराबेन की तबीयत खराब, अस्पताल में कराया गया भर्ती