नई दिल्ली: भारत में कोविड -19 के एक और वैरिएंट ने अपनी मौजूूदगी दर्ज़ करा दी है। अमेरिका और ब्रिटेन में इस नए वैरिएंट XBB.1.5 से हाहाकार मचा हुआ है। अब इसकी भारत में भी इंट्री हो गई है। गुजरात में इसका पहला मामला मिला है। यह दूसरे वैरिएंट की तुलना में बेहद घातक है।
अमेरिका में इन दिनों 40 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना के मामलों के लिए इसी सब-वैरिएंट को प्रमुख कारण बताया जा रहा है। बीते 7 से 10 दिनों की तुलना में इस वैरिएंट के चलते संक्रमण के मामले दो दुना तक बढ़े हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ओमिक्रॉन के अब तक के सभी सब-वैरिएंट्स की तुलना में ज्यादा घातक हो सकता है। एक्सपर्ट ने कहा XBB.1.5 सब वैरिएंट अमेरिका में ही उत्पन्न हुआ है। जो सिंगापुर में मिले XBB वैरिएंट से 96% तेजी से फैलता है।
विश्व के 34 मुल्कों में है इसकी मौजूदगी
BB.1.5 वैरिएंट इंडिया के अलावा विश्व के 34 अन्य देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करा चुका है। अमेरिका और ब्रिटेन की सरकारों की नींद उड़ा दी है। यहां एक बार फिर कोरोना अस्पतालों में एडमिट होने वाले रोगियों की तादाद में वृद्धि हो रही है। अमेरिका में इसके 40 प्रतिशत मामले पाये गये हैं।