कंझावला कांड में निधि ने मृतिका अंजलि पर शराब पीकर स्कूटी ड्राइव करने का आरोप लगाया था। निधि ने बताया था, “अंजलि का जिस समय एक्सीडेंट हुआ था। उस समय वह शराब के नशे में थी। हम दोनों साथ में ऑफिस से निकले थे। अब दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि निधि आगरा में गांजा सप्लाई करती पकड़ी जा चुकी है।”
निधि को अवैध तस्करी करते हुए 2020 में आगरा पुलिस ने अरेस्ट किया था। आगरा कैंट स्टेशन पर 6 दिसंबर 2020 को दो और पैडलर्स के साथ निधि पकड़ी गई थी। तीनों लोगों के बैग से 10-10 kg गांजा बरामद हुआ था।
निधि और दोनो पैडलर तेलंगाना के सिकंदराबाद से गांजा लाकर दिल्ली जा रहे थे। तभी जीआरपी ने आगरा में उसे धर दबोचा। निधि दिल्ली के सुल्तानपुरी की रहने वाली है।
31 दिसंबर को न्यू ईयर की पार्टी कर घर लौट रही अंजलि की स्कूटी को 1 जनवरी की रात लगभग दो बजे एक कार ने टक्कर मार दी थी। कार अंजलि को 13 किलोमीटर तक घसीटती चली गई। अंजलि का बॉडी आउटर दिल्ली के कंझावला से बरामद हुई थी। निधि ने बताया था कि घटना के वक्त वह अंजलि के साथ थी। उस वक्त अंजलि ने शराब पी हुई थी।