Delhi Mayor Election: भाजपा और आप पार्षदों के बवाल के बाद दिल्ली मेयर का चुनाव दोबारा टला
MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम के महापौर का चुनाव एक बार फिर टल गया है। इलेक्शन के लिए कार्यवाही प्रारंभ होते ही आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षदों ने बवाल शुरू कर दिया। बवाल को देखते हुए एक बार फिर मंगलवार यानी आज महापौर चुनाव को टाल दिया गया है।
बवाल के दरम्यान भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इलेक्शन से भाग रही है, इनके पार्षद ही इनके साथ नहीं हैं। वहीं, बीजेपी विधायक रमेश बिधुड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के लोग लोकतंत्र के साथ मजाक कर रहे हैं।
वहीं, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हम सुबह 11 बजे से सदन में वोटिंग के लिए बैठे थे और आखिरकार जब वक्त आया तो सदन में बवाल शुरू हो गया। यह गलत है, लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन होना चाहिए।