प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से करेंगे बातचीत, संवाद कर बढ़ाएंगे हौसला

National Child Award
National Child Award: देश के पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 24 जनवरी शाम 4 बजे अपने आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री दफ्तर(PMO) ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी साझा की। केंद्र  सरकार नवाचार, समाज सेवा, शैक्षिक, खेल, कला एवं संस्कृति और वीरता की छह श्रेणियों में बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करती है। इसके तहत हर पुरस्कार विजेता को एक मेडल, एक लाख रुपये की धन राशि और एक प्रमाण-पत्र दिया जाता है। इस साल बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत सम्पूर्ण भारत से 11 बच्चों को पीएमआरबीपी-2023 के लिए चिन्हित किया गया है। पुरस्कार पाने वालों में 11 प्रदेशों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 6 लड़के और 5 लड़कियां शामिल हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार यानी बीते कल कहा कि बच्चों को देशहित के बारे में सोचना चाहिए और जब भी अवसर मिले तब राष्ट्र निर्माण के लिए काम करना चाहिए। मुर्मू ने एक समारोह में 11 बच्चों को पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने कहा, “बच्चे हमारे देश की अमूल्य संपत्ति हैं। उनके भविष्य-निर्माण के लिए की गई हर कोशिश हमारे समाज और देश के भविष्य को स्वरूप प्रदान करेगी। हमें उनके सुरक्षित और खुशहाल बचपन और उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए।”
राष्ट्रपति ने आगे कहा, “बच्चों को पुरस्कार देकर हम राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को प्रोत्साहित और सम्मानित कर रहे हैं।” उन्होंने ने कहा कि कुछ पुरस्कार विजेताओं ने इतनी कम आयु में ही इतना अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय दिया है कि उन्हें उनके बारे में जानकर न केवल आश्चर्य हुआ, बल्कि वह इससे अभिभूत हो गईं। उन्होंने कहा कि इनके उदाहरण सभी बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणादायी हैं
इसे भी पढ़ें:सिक्किम के पूर्व CM पवन चामलिंग के काफिले पर पत्थरबाजी, भीड़ नियंत्रित करने में अफसरों को करनी पड़ी मशक्कत
Previous articleMohammed Shami: मोहम्मद शमी अपनी पत्नी हसीन जहां से हारे केस, अब हर महीने देने होंगे इतने रुपए
Next articleDelhi Mayor Election: भाजपा और आप पार्षदों के बवाल के बाद दिल्ली मेयर का चुनाव दोबारा टला