Friday, April 4, 2025

Airtel ने बढ़ाया अपने सस्ते ट्रैफिक प्लान का रेट ! 28 दिन के लिए करना होगा इतना पेमेंट

Airtel: भारत में तीन टेलीकॉम प्रमुख कंपनियां हैं, जिनमें रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का नाम सुमार है। इन तीनों कंपनियों का एक दूसरे मुकाबला होता रहता है। जियो और एयरटेल विशेष रूप से अपने प्लानों से एक दूसरे को टक्कर देते नजर आते हैं।

अगर आप Airtel यूजर हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर हो सकती है क्योंकि कंपनी ने अपने एक टैरिफ प्लान का दाम बढ़ाने की घोषणा की है। ऐसे में कंपनी का सबसे सस्ता प्लान अब हाइक होने जा रहा है। हालांकि, इस प्लान का दाम चुनिंदा क्षेत्रों में बढ़ाई गई है। आइए जानते हैं कि किस प्लान की प्राइज बढ़ाई गई है और ये प्लान कहां-कहां पर महंगा होगा।

Airtel की तरफ से अपने एंट्री लेवल प्लान की प्राइज बढ़ा दी गई है। ऐसे में अब 99 रुपये का सबसे सस्ता प्लान महंगा हो गया है। इसका प्राइज अब 155 रुपये कर दी गई है। ऐसे में अब आपको 28 दिनों की वैलिडिटी वाला ये प्लान 99 रुपये की जगह 155 रुपये का पड़ेगा। फिलहाल, इसे कुछ क्षेत्रों  के लिए उपलब्ध किया गया है। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles