जम्मू – कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादियों के तीन ‘मददगार’ पकड़े गए, रची थी बड़ी साजिश

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu & Kashmir) के हाथ मंगलवार बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने श्रीनगर से बैन आतंकी संगठन लश्क-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी सहयोगियों को अरेस्ट किया है। उनके पास से 31 लाख रुपये से ज्यादा कैश जब्त किया गया है। तमाम आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला है कि श्रीनगर में अपने कैडर को मजबूत करने के लिए फंडिंग की गई थी। फंडिंग का निर्देश पाकिस्तान से आया था। जम्मू-कश्मीर में इस धन से बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची गई थी।

4 दिन पूर्व तीन फरवरी को सेना के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित 6 आतंकियों को पकड़ा था। उनके पास से 4 UBGL गोले, 446 M4 राउंड, 30 AK-47 राउंड, 2 मोर्टार शेल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त किए गए थे।

जांच के दौरान सामने आया था कि आतंकवादी अभियुक्त आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े  थे और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए से बार्डर पार के आतंकी संचालकों के संपर्क में थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles