प्रधानमंत्री मोदी 11 और 13 फरवरी को त्रिपुरा के दौरे पर , रैली कर चुनाव प्रचार को देंगे धार

प्रधानमंत्री मोदी 11 और 13 फरवरी को त्रिपुरा के दौरे पर , रैली कर चुनाव प्रचार को देंगे धार

देश के पीएम नरेंद्र मोदी 11 और 13 फरवरी को त्रिपुरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी त्रिपुरा असेंबली इलेक्शन के मद्देनजर यहां दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। ये चुनावी रैलियां त्रिपुरा के गोमती और धलाई में आयोजित की जाएंगी।

सूत्रों के मुताबिक,  सीएम  माणिक साहा पार्टी के प्रदेश प्रभारी महेश शर्मा सहित अन्य नेता प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे। जनसभाओं की तैयारियां की जा रही हैं। स्थानीय नेताओं को इसके  लिए अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरतलब है भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा में 55 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

बीजेपी ने त्रिपुरा में पांच सीटों को अपने गठबंधन इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के लिए छोड़ दिया है। वहीं, वाम-कांग्रेस गठबंधन सभी 60 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स की घोषणा की है। मालूम हो कि त्रिपुरा की 60 सीटों पर 16 फरवरी को वोटिंग है। वहीं, मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तीनों प्रदेशों के लिए मतगणना 2 मार्च को एक साथ होगी।

Previous articleजम्मू – कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादियों के तीन ‘मददगार’ पकड़े गए, रची थी बड़ी साजिश
Next articleहोम लोन की EMI बढ़ने के आसार, RBI करेगी ब्याज दरों की घोषणा