समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पिछले कुछ दिनों से रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी कर चर्चा बने हुए हैं. अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को चिट्ठी लिखी है. पत्र में उन्होंने रामचरितमानस की उन चौपाइयों को संशोधित या प्रतिबंधित करने की अपील है
सपा एमएलसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे अपने पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों के आपत्तिजनक अंश जिसमें समस्त महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों को सामाजिक, धार्मिक स्तर पर नित्यप्रति अपमानित होना पड़ता है, को संशोधित/प्रतिबंधित करने एवं पीड़ित वर्ग को सम्मान दिलाने हेतु पत्र मा. राष्ट्रपति जी व मा. प्रधानमंत्री जी को प्रेषित.”
पत्र में स्वामी प्रसाद ने कहा, “हमें भरोसा है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री इस पूरे प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए देश के सभी आदिवासियों, महिलाओं, पिछड़ों, दलितों की बात को सुरक्षित कराने का काम करेंगे. आज तथाकथित बुद्धिजीवी मेरी मांग को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करने का काम करते हैं. हमने रामचरित मानस की चौपाइयों के आपत्तिजनक अंश हटाने की बात की.”
रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों के आपत्तिजनक अंश जिसमें समस्त महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों को सामाजिक, धार्मिक स्तर पर नित्यप्रति अपमानित होना पड़ता है, को संशोधित/प्रतिबंधित करने एवं पीड़ित वर्ग को सम्मान दिलाने हेतु पत्र मा. राष्ट्रपति जी व मा. प्रधानमंत्री जी को प्रेषित। pic.twitter.com/rLmuoFKgRs
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) February 8, 2023