NIA Raid: आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क पर NIA चला का हंटर, गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के छह गुर्गे दबोचे गए

NIA Raid: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और गोल्डी बराड़ के सहयोगियों सहित छह अभियुक्तों को अरेस्ट किया है। ये गिरफ्तारी आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क पर बड़े स्तर पर एक्शन के दौरान की गई है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई प्रदेशों में 76 ठिकानों पर रेड डाली थी।

पकड़े गए अभियुक्तों  में लकी खोखर उर्फ ​​डेनिस भी शामिल है, जो कनाडा स्थित नामित आतंकवादी अर्श दल्ला का करीबी बताया जाता है। रेड में अरेस्ट किए गए अन्य लोगों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और गोल्डी बराड़ के करीब शामिल हैं। पकड़े गए लोगों में लकी खोखर, लखवीर सिंह, हरप्रीत, दलीप बिश्नोई, सुरिंदर और हरिओम शामिल है।
बठिंडा के रहने वाले  खोखर को मंगलवार यानी 21 फरवरी को राजस्थान के श्रीगंगानगर से पकड़ा गया। वह कनाडा में अर्श दल्ला से सीधे और लगातार जुड़ा हुआ था। खोखर अर्श के लिए गुर्गों को दाखिल करता था। उसने पंजाब में अर्श दल्ला के एजेंट को वैपन और गोला-बारूद उपलब्ध कराया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने बीते वर्ष 20 अगस्त को हरविंदर सिंह, लखबीर सिंह संधू और अर्शदीप सिंह समेत 7 लोगों के विरुद्ध स्वत: संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी। एक व्यक्ति दीपक रंगा को पहले इसी केस में NIA ने अरेस्ट किया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles