Chaitra Navratri 2023 Date: हिंदू धर्म में नवरात्र का खास महत्व है और नवरात्र के 9 दिन मां दुर्गा को समर्पित हैं. कहते हैं कि इस 9 दिनों तक मां दुर्गा के भिन्न – भिन्न स्वरूपों का सविध पूजन करने से उनका आशीष प्राप्त होता है.
नवरात्रि शारदीय और चैत्र माह में पड़ती हैं. अब जल्द ही चैत्र नवरात्रि आने वाली हैं. आइए जानते हैं इस वर्ष कब प्रारंभ हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि और कलश स्थापन की शुभ घड़ी.
मालूम हो कि चैत्र नवरात्रि की शुरुआत प्रतिपदा तिथि से होती है और इस बार पंचांग के मुताबिक चैत्र महीने की प्रतिपदा तिथि यानी 21 मार्च को रात 10 बजकर 52 मिनट पर प्रारंभ होगी और 22 मार्च को रात 8 बजकर 20 मिनट तक रहेगी.
उदयातिथि के अनुसार 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि का आरंभ होगा और इनका समापन 30 मार्च को रामनवमी के दिन होगा.
हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि से ही हिंदू नव वर्ष का आरंभ मना जाता है और इस दिन गुड़ी पड़वा का पर्व भी बड़े घूम – धाम से मनाया जाता है.
इस वर्ष 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होगी और नवरात्रि में कलश स्थापना का विशेष महत्व होता है. कलश स्थापना के बाद ही पूजा की शुरुवात की जाती है. इस वर्ष 22 मार्च को कलश स्थापना के लिए शुभ बेला प्रातः 6 बजकर 29 मिनट से लेकर प्रातः 7 बजकर 39 मिनट तक रहेगी.