Rajasthan Wedding News: राजस्थान के नागौर जनपद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।यहां पर तीन भाइयों ने मिलकर बुधवार को हुए अपनी भांजी की विवाह में 3.21 करोड़ का मायरा देकर सबको हैरान दिया है।
दुल्हन के ननिहाल पक्ष की तरफ से आयोजन स्थल में थाली में कैश लेकर पहुंचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उसके बाद से ही यह शादी सुर्खियों में बनी हुई है।
यह मामला नागौर जनपद के जायल क्षेत्र के झाड़ेली गांव का है। वहां बीते दिन घेवरी देवी और भंवरलाल पोटलिया की बेटी अनुष्का की शादी थी।
उस दौरान अनुष्का के नाना और बुरदी गांव के निवासी भंवरलाल गरवा अपने 3 बेटे हरेंद्र, रामेश्वर और राजेंद्र के साथ करोड़ों रुपये का मायरा और कई तोहफे लेकर शादी में पहुंचे।
पिता और मायके की तरफ से इस सम्मान को देखकर घेवरी और उनके परिवार की आंखें नम हो गईं।
फिर मायरा दहेज से अलग कैसे हुआ ? बस देने का तरीका ही अलग दिख रहा है.#Nagaur pic.twitter.com/gzVhmA9onG
— अवधेश पारीक (@Zinda_Avdhesh) March 16, 2023
खबरों के मुताबिक, अनुष्का के नाना भंवरलाल खुद 81 लाख रुपये कैश से भरी थाली सिर पर उठाकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
वहां पर सभी मेहमानों के सामने उन्होंने कैश के अलावा खेती के लिए 16.5 बीघा जमीन, नागौर रिंग रोड पर लगभग 30 लाख रुपये की कीमत का प्लॉट, 41 तोला सोना और 3 किलो चांदी के जेवरात भी दिए।
इसके अलावा अनाज की बोरियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और नातिन के लिए एक स्कूटी भी भेंट की।