Saturday, November 23, 2024

जल्द लॉन्च होगी Maruti Fronx, जानें कीमत समेत पूरे फीचर्स

मारुति सुजुकी ने बीते ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) के दौरान अपनी दो नई एसयूवी Jimny और Fronx को शोकेस किया था। अब ख़बर आ रही है कि कंपनी Fronx को अगले महीने अप्रैल के मध्य में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इन दोनों को ऑटो एक्सपो में शोकेस करने के दौरान ही इनकी बुकिंग शुरू कर दी थी। अब इसे लांच करने की तैयारी की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब तक इन दोनों एसयूवी के 39,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है, जिसमें Jimny को 23,500 यूनिट्स और Fronx ने 15,500 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है. कंपनी मारुति जिम्नी को मई महीने में लॉन्च कर सकती है।

ये हैं फीचर्स

Maruti Fronx को कंपनी अपने प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचेगी. ये एसयूवी 1.0 टर्बो-पेट्रोल और 1.2 पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है इसे ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा रहा है। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 100 PS की पावर और 147Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं नेचुरल एस्पिरेटेड K-सीरीज इंजन 89.73 PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी को 5-स्पीड मैनुअल, ऑटोमेटिक और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।

कंपनी ने इसे अपने Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, उम्मीद है कि ये बेहतर माइलेज भी देगी। हाल ही में सामने आए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Maruti Fronx को इमिशन टेस्टिंग इक्यूपमेंट के साथ स्पॉट किया गया है, इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि, कंपनी इसके CNG वेरिएंट की टेस्टिंग कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस एसयूवी को आगामी अप्रैल महीने में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है।

Maruti Fronx के लॉन्च से पहले इस एसयूवी की कीमत के बारे में कुछ भी कहना थोड़ा जल्दबाजी होगी. लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस एसयूवी को तकरीबन 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है। बाजार में आने के बाद ये एसयूवी मुख्य रूप से Hyundai Venue और Kia Sonet जैसे मॉडलों को टक्कर देगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles