BJP Foundation Day: भाजपा ने आज अपना 43 साल पूरा कर लिया। साल 1980 में आज ही के दिन यानी 6 अप्रैल 1980 को बीजेपी की नीव रखी गई थी। आज अपनी स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए है। मुख्य कार्यक्रम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित पार्टी दफ्तर में हो रहा है।
जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रेसिडेंट जेपी ने नड्डा ध्वजारोहण किया। उसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के नाम अपना संबोधन दिया। बीजेपी प्रेसिडेंट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी को खड़ा करने, बढ़ाने में अपना खून दिया, मैं उन महानुभावों को शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं।
भाजपा के 44वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान की जयंती मना रहे हैं। हनुमान जी का जीवन आज भी हमने भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देता है।
जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे।
इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है…
– पीएम @narendramodi#BJPSthapnaDiwas pic.twitter.com/sI2LoR0S5J
— BJP (@BJP4India) April 6, 2023
उन्होंने आगे कहा कि जब हनुमान जी को राक्षसों का मुकाबला करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे। इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है।