Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती के दिन शुरू करें ये उपाय, दूर होगी सभी बाधाएं

Hanuman Jayanti 2023
Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जी की जयंती पर बहुत से ऐसे उपाय होते है जो आपके जीवन में बहुत से परिवर्तन ला सकते है ,जिनको जरूर अपनाना चाहिए।
पंडित विजय शुक्ला ने कहा कि जीवन में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। कभी – कभी कोई विरोधी भी बहुत तंग करता है, तो कभी घर का कोई सदस्य बड़ी बीमारी की चपेट में आ जाता है। इनके अलावा भी जीवन में परेशानियों का आना-जाना लगा ही रहता है। ऐसे में हनुमान जी की पूजा करना ही सबसे कारगर है।
उन्होंने कहा कि आज हनुमान जयंती है। हनुमान जी की आशीर्वाद पाने का यह बहुत ही अच्छा दिन है। यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में कोई संकट न आए तो नीचे लिखे मंत्र का जाप आज के दिन करें। मंगलवार और शनिवार को भी इस मंत्र का जाप करने से बजरंगबली की असीम कृपा होती है.

इस मंत्र का करें जाप

ऊँ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा

ये है विधि

पंडित विजय शुक्ल ने कहा कि सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले नित्य क्रिया क्रम से साफ होकर कर ,अपने माता-पिता, गुरु और कुल देवता को नमन करें, उसके बाद आसन पर बैठे । पारद हनुमान प्रतिमा के सामने इस मंत्र का जप करेंगे तो बहुत ही अच्छा फल मिलता है। उन्होंने कहाकि जप के लिए लाल मूँगे की माला का प्रयोग करें।
Previous articleChamayavilakku Festival: केरल के इस त्यौहार में महिला बनकर मंदिर जाते हैं पुरुष
Next articleBJP Foundation Day पर PM मोदी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा -‘जिन लोगों ने पार्टी को खून से सींचा उन्हें नमन’