इस 4 साल का लड़के ने निभाया अतीक के बेटे होने का फर्ज, दी पहली मिट्टी

अतीक अहमद और अशरफ अहमद को रविवार रात प्रयागराज के कसारी मसारी क‌ब्रिस्तान में दफनाया गया। पुलिस के कड़े पहरे की वजह से सीमित लोग ही कब्रिस्तान में जा सके। इस दौरान अतीक के अपने परिवार से कोई भी नहीं पहुंच सका।
Atiq ahmed and ashfaf will be buried near asad grave kasari masari kabristan  of prayagraj | मां-बाप की कब्र के पैरों के नीचे दफन होगा अतीक, बेटे के बाद  कसारी मसारी कब्रिस्तान
पूर्व सांसद अतीक अहमद के 5 बेटे थे। एक बेटे का 4 दिन पहले 13 अप्रैल को पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था। बाकी 2 बेटे जेल और दो बाल सुधार गृह में हैं। अतीक के भाई अशरफ का उसके साथ ही मर्डर कर दिया गया। अतीक की बीवी फरार है। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। ऐसे में उसको पहली मिट्टी दी उसके भतीजे यानी अशरफ के बेटे ने।
एनडीटीवी को वहां जनाजे में शामिल रहे शख्स ने कब्रिस्तान में ही बताया कि अशरफ के चारों बच्चे कब्र पर थे। तीनों बेटियों ने अपने पापा और बड़े पापा का चेहरा देखा। इसके बाद अशरफ के चार साल के बेटे ने पहले अपने बड़े पापा (अतीक अहमद) और फिर अपने पापा (अशरफ) को पहली मिट्टी दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles