CM Yogi Adityanath को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस विभाग में मचा हडकंप

उत्तर प्रदेश के बागपत में अमन रजा नाम के युवक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है। जब यह पोस्ट कुछ लोगों ने देखा तो इसे CM, DGP और यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर टैग करते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसकी तलाश में जुट गई। अतीक-अशरफ की हत्या के बाद CM योगी की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को Z+ सिक्योरीटी के साथ ही NSG कमांडो का भी सुरक्षा कवच मिला हुआ है।

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद बागपत के रहने वाले नितिन तोमर ने अपने फेसबुक एकाउंट से एक पोस्ट डाला था। इस पोस्ट में नितिन तोमर ने सीएम योगी की फोटो लगाते हुए लिखा था कि, “मेरी तरफ मत देख भाई, मैंने कुछ नही किया। इस पर अमन रजा युवक ने रिप्लाई करते हुए पहले CM को गाली दिया फिर उसने गोली मारने की बात कहीं।”
वहीं लोगों के शिकायत करने के बाद इस पोस्ट को लेकर बागपत पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने साइबर सेल से जांच करने को कहा। साथ ही आरोपी अमन राज के खिलाफ IPC की धारा 507 और IT एक्ट अधिनियम की धारा 66 के तहत FIR दर्ज कर लिया। फिलहाल केस दर्ज होने के बाद आरोपी युवक फरार है। पुलिस युवक की तलाश में जुटी है।
बागपत पुलिस क्षेत्राधिकारी डी के शर्मा ने मीडिया को बताया, “अमन रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उनके अनुसार प्राथमिक जांच में सामने आया कि अमन रजा झारखंड का निवासी है।”
बता दें बीते दिन लखनऊ के लोकभवन में टेक्सटाइल पार्क के क्षेत्र में उद्यमियों का कार्यक्रम था। वहां सीएम योगी भी पहुंचे थे। सीएम योगी ने संबोधित करते हुए कहा, “2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी। प्रदेश दंगों के रूप में कुख्यात था। बहुत से जिले ऐसे थे, जिनके नाम से लोग डरते थे। आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है।”

सीएम योगी ने कहा, “पहले उत्तर उत्तर प्रदेश में दंगा होता था। साल 2012 से 2017 तक 700 से ज्यादा दंगे हुए थे। 2007 से 2012 के बीच में 364 दंगे हुए थे। 2017 से 2023 के बीच यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ। एक भी जगह कर्फ्यू लगाने की नौबत नहीं आने पाई। उत्तर प्रदेश बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles