अयोध्या में बड़ा सड़क हादसा, 7 की मौत 40 से ज्यादा लोग घायल

अयोध्या में शुक्रवार की रात लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बस और ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लिया है और जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में डाल दिया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन कंप्लीट हो चुका है। इसमें 7 लोगो ने अपनी जान गवांई है 40 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती है।
रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान जिलाधिकारी अयोध्या, आईजी प्रवीण कुमार, डीआईजी और एसएसपी के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर और सभी क्षेत्राधिकारी ने संभाल रखी थी। हादसा अयोध्या कोतवाली के रायगंज चौकी क्षेत्र के लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के बूथ नंबर चार पर हुआ। जब ओवर टेक करने के चक्कर में पीओपी लदी हुई ट्रक बस के ऊपर पलट गई।
7 die in bus-truck collision in UP's Ayodhya, CM Yogi extend condolences - Hindustan Times
मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है और हादसे की वजह की तलाश कर रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात खत्म हुआ। ट्रक और बस को हटाकर लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को पुनः शुरू करा दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि रात 8:00 बजे पुलिस को लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन दुर्घटना की सूचना मिली। तत्काल मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे।
लखनऊ से आजमगढ़ तरफ एक बस जा रही थी। बूथ नंबर 4 के पास कट से बस घूम रही थी, जिसमें पीछे से लोड ट्रक ने टक्कर मारी और पलट गया। एक्सीडेंट की वजह से सड़क पर जाम लग गया। जिसे बाद में हटवा कर ट्रैफिक शुरू करा दिया गया है।
बता दें लखनऊ से प्राइवेट बस (नंबर UP42BP 8598) आजमगढ़ की तरफ जा रही थी। इसमें 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। बाईपास पर सवारियों से भरी प्राइवेट बस की ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था क‌ि ट्रक बस के ऊपर पलट गया। हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई, जबक‌ि 40 से ज्यादा लोग घायल हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles