बिजनौरः केमिकल फैक्ट्री में टैंकर फटने से लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी है जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 3 गंभीर रूप से झुलस गए हैं. यह घटना बिजनौर के थाना कोतवाली के नगीना रोड की है. यहां एक मिल में बुधवार तड़के मिथेन गैस का टैंक फट गया. जिससे पूरी फैक्ट्री में आग लग गई जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. वहीं घायल मजदूरों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त कई मजदूर बॉयलर के आसपास ही काम कर रहे थे. हादसे में कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. स्थिति को देखते हुए घटनास्थल पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात की गई है. वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. यह हादसा क्यों हुआ, इसका पता अभी नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें- PNB घोटालाः ED का खुलासा, मेहुल चोकसी ने विदेश में ठिकाने लगाए 3,250 करोड़ रुपये

इस हादसे के बारे में एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बाताया कि, कोतवाली शहर के नगीना रोड पर स्थित मोहित कैमिकल फैक्ट्री में बुधवार तड़के आग लगने की जानकारी मिली, जिसेक बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पंहुची. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और ब्लास्ट होने के कारणों का पता लगया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- राफेल पर मोदी सरकार को घेरेगी कांग्रेस, सौ शहरों में करेगी प्रेस कांफ्रेंस!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles