राफेल पर मोदी सरकार को घेरेगी कांग्रेस, सौ शहरों में करेगी प्रेस कांफ्रेंस!

rafale-deal-gst-rahul-gandhi-congress-narendra-modi-notebook-black-money
फोटो साभारः Google

कांग्रेस ने मोदी सरकार को कथित राफेल घोटाले में घेरने की योजना तैयार की है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सुत्रों के हवाले से जानकारी देते हुए बताया है कि कांग्रेस के 50 नेता लगभग 100 शहरों में राफेल मामले को लेकर प्रैस कांफ्रेंस करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में राफेल डील में बर्ती गई अनियमितताओं की जानकारी जनता से साझा की जाएंगी.

बता दें कि कांग्रेस ने संसद के मॉनसून सत्र में भी बड़े जोर-शोर से ये मुद्दा उठाया था और मोदी सरकार पर किसी नीजी कंपनी पर फायदा पहुंचाने के आरोप लगाए थे. कांग्रेस का कहना है कि फ्रांस से लड़ाकू विमानों खरीदने की डील पहले एचएएल कंपनी के साथ हुई थी जो बाद में रिलाएंस एयरोस्पेस को दे दी गई.

ये भी पढ़ें-  जब अटल बिहारी वाजपेयी ने मोदी को याद दिलाया था राजधर्म

कांग्रेस मोदी सरकार पर डील से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग कर रही है वहीं सरकार ने इस डील को गोपनीय कहते हुए जानकारी देने से पल्ला झाड़ लिया है. वहीं संसद में राहुल गांधी के बयान के बाद जिसमें उन्होने ये दावा किया था कि फ्रांस को जानकारी सार्वजनिक करने पर कोई आपत्ति नही है. इस पर फ्रांस ने भी मोदी सरकार का साथ देते हुए कहा है कि ये डील गोपनीय है और जानकारी सार्वजनिक नही की जा सकती है.

इसके बावजूद 2019 लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए इस मुद्दे को हवा देते रहना कांग्रेस को फायदा ही देगा.

Previous articleजानिए प्रियंका के ‘जीवन साथी’ निक जोनस के बारे में खास बातें
Next articleजॉन की “सत्यमेव जयते” ने तीसरे दिन की जबरदस्त कमाई, 3 दिनों में बटोरे इतने करोड़