दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना 3 दिन भी जारी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलवान विनेश फोगाट ने मोदी से पहलवानों की मन की बात सुनने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने लिए इंसाफ की मांग उठाई। विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरंग पुनिया ने कहा जब तक हमें इंसाफ नहीं मिलेगा, हमारी लड़ाई ऐसे ही जारी रहेगी।
पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि फेडरेशन इस आंदोलन को दूसरा रूप देना चाहती है। लेकिन हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। पहलवानों ने स्पष्ट किया कि हम किसी तरह का कोई कब्जा संघ पर नहीं चाह रहे हैं। बस यह एक तरह की नरेटिव सेट करने की कोशिश हो रही है की हम संघ पर अपनी मोनोपोली चाहते हैं।
वहीं मीडिया से बात करते हुए पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात तो करोड़ों लोगों बैठकर सुन रहे हैं। हमारे साथ भी करोड़ों लोग हैं। हमारे समर्थन के लिए भी देश के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं। यह हमारी ताकत है। प्रधानमंत्री को भी हमारे मन की बात सुननी, चाहिए ताकि हमें इंसाफ मिल सके।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धरना दे रहे पहलवानों ने कहा कि WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कौन सा बड़ा काम किया जो से फूल माला पहनाई जा रही है। इससे बड़ा अपराधी तो पूरे हिंदुस्तान में नहीं है। हमारी लड़ाई अध्यक्ष के चुनाव को लेकर नहीं है।
हम बस इंसाफ चाहते हैं। बृजभूषण शरण सिंह आज भी जिस तरह से मुस्कुराते हुए बोल रहा है, यह ठीक नहीं है। ऐसे इंसान को कहीं भी मंच नहीं देना चाहिए और हम इनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।
पहलवानों के आरोपों की जांच करने वाली भारतीय ओलंपिक संघ की सात सदस्यीय समिति के सदस्य पूर्व भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और अब पहलवानों को अपने अभ्यास पर ध्यान देना चाहिए।
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न और शोषण के आरोपों को लेकर डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की। शीर्ष भारतीय पहलवान जैसे विनेश फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और कई अन्य पहलवान डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं।