कांग्रेस ने केजरीवाल पर बोला बड़ा हमला, कहा- जनता का पैसा फूंक डाला, मांगे देश से माफी

कांग्रेस ने केजरीवाल पर बोला बड़ा हमला, कहा-  जनता का पैसा फूंक डाला, मांगे देश से माफी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों सीएम आवास के रिनोनेशन को लेकर विवादों में बुरी तरह घिर गए हैं। क्या भाजपा क्या कांग्रेस सब उनपर चौतरफा हमला कर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेन नेता अलका लांबा ने भी केजरीवाल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इन्होंने सरकारी आवास की सजावट में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जनता का पैसा फूंक डाला।

लांबा ने कहा, “सीएम केजरीवाल सवालों के घेरे में हैं शायद इसलिए चुप हैं।” रामलीला मैदान से भ्रष्टाचार के खिलाफ निकली इस पार्टी के सत्ता तक पहुंचते-पहुंचते कथनी करनी और तेवर सब बदल गए।” कांग्रेस नेता ने कहा, रामलीला मैदान में इन्होंने कहा था कि हम सत्ता में आएंगे तो तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित की तरह महल बंग्ला नहीं लेंगे, दो कमरों के मकान में रहेंगे।लेकिन अब दिल्ली के सीएम ने 1-2 करोड़ रुपये नहीं 45 करोड़ रुपये अपने सरकारी आवास की सजावट में जनता का फूंक डाले है।

अलका लांबा ने आगे कहा, ये वही आम आदमी पार्टी है, जिसके दो बड़े नेता भ्रष्टाचार में जेल में सजा काट रहे है लेकिन फिर भी ये अपने आप को इमानदार बताते हैं अगर मनीष और सत्येन्द्र निर्दोष होते या उन्हें फंसाया जा रहा होता तो कोर्ट द्वारा उन्हें बेल मिल गया होता। अगर केजरीवाल में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो देश के सामने आकर बोलना चाहिए की मैंने आप सब से झूठ बोला, गुमराह किया और आपसे माफी मांगता हूं।

Previous articleधरने पर बैठे पहलवानों ने PM मोदी से कि उनके मन की बात सुनने की मांग
Next articleबेवजह होते हैं घर में झगड़े, तो जरूर अपनाएं ये वास्तु टिप्स