लॉन्च हुई Renault Kiger, जोड़े गए नए सेफ्टी फीचर्स, जानिए कीमत

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में renualt Kiger एक गाड़ी है जिसका स्टाइल सबसे जुदा और खास है इतना ही नहीं यह हर कलर में आपको बेहतरीन ही नज़र आती है। डिज़ाइन से लेकर फीचर्स और स्पेस के मामले में यह बेहतर है ही साथ जी इमसे बढ़िया इंजन भी मिलता है। सेफ्टी में इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है। यह यूथ को खूब पसंद आती है। ग्राहकों को जरूरत को ध्यान में रखते हुए KIGER RXT (O) MT वेरिएंट में अब इसे कुछ जबरदस्त सेफ्टी के साथ लॉन्च किया है।

Renault Kiger 2023 Price, Images, Reviews & Specs

इसके अलावा इसमें 8 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम दिया है। वहीं KIGER में वायरलैस कनेक्टिविटी, LED हेडलेप्स, एलाय व्हील्स और हाई सेंटर कंसोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें 60/40 स्प्लिट सीट मिलती है। RENUALT KIGER की एक्स-शो रूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

ये एसयूवी दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आती है, इसके एक वेरिएंट में 1 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड इंजन दिया गया है, जो कि 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 100PS की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।

Renault Kiger Price - Images, Colours & Reviews - CarWale

वहीं टर्बो इंजन 5 स्पीड CVT ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस एसयूवी की मेंटनेंस कॉस्ट महज 40 पैसा प्रति किलोमीटर है, जो कि इसे अपने सेग्मेंट में बेहद ही किफायती बनाता है। सामान्य तौर पर ये एसयूवी 20 किलोमीटर प्रतिलीटर aतक का माइलेज देती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles