पाकिस्तान गृह युद्ध के मुहाने पर है। मंगलवार को पूर्व पीएम और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान जल उठा है। जगह-जगह इमरान समर्थक सड़कों पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। आक्रोशित पीटीआई कार्यकर्ता कई शहरों में सरकारी दफ्तर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ कर रहे हैं।
गर्वनर हाउस पर कब्जा, सेना के दफ्तर पर हमला, आईएसआई ऑफिस में आगजनी, सड़कों पर तोड़फोड़, पुलिस से झड़प जैसी घटनाएं पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों से आ रही है। इस हिंसा के बीच पीटीआई कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हुई झड़प में अभी तक 6 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है। सेना और पुलिस के जवानों ने दर्जनों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।
PTI workers have set ablaze house of Major General Faisal Naseer who is a close aide of General Asim Munir. Imran Khan had often called him Dirty Harry and accused him of murdering journalist Arshad Sharif in Kenya. pic.twitter.com/CGdU7fhPbM
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 9, 2023
पीटीआई सुप्रीमो इमरान खान को मंगलवार तक गिरफ्तार कर लिया गया था, जब वह भ्रष्टाचार के मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट गए थे। इसी दौरान सेना ने हमला कर उन्हें गिरफ्तार किया। इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में मचे बवाल को देखते हुए राजधानी में धारा 144 लागू कर दी गई। ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया पर रोक लगा दी गई है। साथ ही कई इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। आज 10 मई को प्राइवेट स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। O और A लेवल परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।
बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में प्रदर्शनकारियों और सेना के बीच हुई झड़पों में एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना खबर सामने आई है। इसके अलावा पांच लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई। कराची, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर में इसी तरह की हिंसा में लगभग 15 लोगों के घायल होने की खबर है। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हिंसा में अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
Thousands upon thousands of Pakistani Canadians gathered today at Mississauga Celebration Square to protest against the fascist abduction of Pakistan’s most popular & beloved leader Imran Khan.
Massive protests have erupted around the globe against the blatant fascism.… pic.twitter.com/8JWoB7J8uK
— PTI (@PTIofficial) May 10, 2023
पीटीआई सुप्रीमो इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद लगभग 4,000 समर्थकों ने लाहौर में टॉप कमांडर के आधिकारिक आवास पर धावा बोल दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया और प्रमुख सड़कों को जाम कर दिया। इमरान समर्थकों के विरोध-प्रदर्शन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। गिरफ्तारी के बाद आज इमरान खान को कोर्ट में पेश किया जाना है।
पाकिस्तान डेली की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान को इस्लाबाद में F8 कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बजाय न्यू पुलिस गेस्ट हाउस, पुलिस लाइन मुख्यालय में पेश किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पेशी के लिए सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गई है। कोर्ट परिसर में केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा