Saturday, November 23, 2024

नाबालिग रेसलर ने बृजभूषण के खिलाफ वापस ली शिकायत, पुलिस ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बीते कुछ महीनों से पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है। प्रदर्शन कर रहे पहलवान बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। इसी बीच एक नाबालिग महिला पहलवान अपने बयान से पलट गई है। उन्होंने बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए आरोप वापस ले लिए हैं। महिला ने 2 दिन पहले पटियाला हाउस कोर्ट में बयान वापस लिए। दिल्ली पुलिस ने नाबालिग महिला पहलवान का बयान पटियाला हाउस कोर्ट में कराया है। नाबालिग के पिता की ओर दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, घटना 2022 की है, जब वह 16 साल की थी।

नाबालिग महिला रेसलर ने WFI चीफ बृजभूषण सिंह के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट से अपनी शिकायत वापस ले ली है। दरअसल पहलवान ने दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। महिला पहलवान ने यह मामला बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।

आपको बता दें कि बृजभूषण सिंह पर पहलवानों के आरोपों के बाद दो एफआईआर दर्ज हुई हैं। इसमें एक नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण पर कई बार यौन अत्याचार का आरोप लगाया था। FIR के अनुसार, लड़की ने कहा कि उसने उसे अपनी ओर खींचा। इसके बाद कंधे को जोर से दबाया। बृजभूषण पर आरोप लगाया कि उसने शरीर पर हाथ फेरते हुए कहा कि तू मेरे को सपोर्ट कर, मैं तेरे को सपोर्ट करूंगा।

पहलवान बजरंग पुनिया ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पहलवान जल्द ही अपनी खुद की महापंचायत करेंगे। उनके साथ जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्य पाल मलिक और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने मंच पर थे। मालिक ने भी पहलवानों की मांगों से निपटने के लिए केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles