इंडिया में एक्सपेंसिव और लग्जरी कार रखने वालों की एक लंबी लिस्ट है। लेकिन ब्रिटिश बायोलॉजिकल्स कंपनी के मालिक वी. एस. रेड्डी ने भारत के कई उद्योगपति को पछाड़ दिया है। बता दें कि वी. एस. रेड्डी के कार कलेक्शन में ब्रिटिश कार निर्माता बेंटले (Bentley) कंपनी की कार है जिसका दाम 14 करोड़ रुपए है।
वी. एस. रेड्डी को कुछ दिन पहले इस कार के साथ बेंगलुरु में देखा गया है। हालांकि, इस कार को काफी समय पहले ही रेड्डी ने खरीदा लिया था। ब्रिटिश कार कंपनी की इस लग्जरी सेडान की इंडिया में उपलब्धता के दौरान स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत तकरीबन 6 करोड़ रुपये थी। हालांकि, रेड्डी की यह स्पेशल ए़़डिशन लग्जरी कार बेंटले के स्पेशल और एक्सपेेंसिव माडल्स में से एक है।
गौरतलब है कि लग्जरी कार निर्माता बेंटले ने इस कार की सीमित यूनिट ही तैयार की थीं। निर्माता ने इस मॉडल की 100 यूनिट ही बनाई थीं। इस कार में 6.75 लीटर का v-8 इंजन इंस्टॉल है। ये 296 किमी/घंटा की रफ्तार से भागने में सक्षम है। इस कार में 506 हॉर्सपावर और 1020 Nm की टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है।