मोदी और बीजेपी ने यूनिवर्सल सिविल कोड के नाम पर हिंदू सिविल कोड लाना चाहते हैं: असदुद्दीन ओवैसी

मोदी और बीजेपी ने यूनिवर्सल सिविल कोड के नाम पर हिंदू सिविल कोड लाना चाहते हैं: असदुद्दीन ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीती रात जयपुर के रामलीला मैदान में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के मुसलमान अपने हक के लिए घर से नहीं निकलते। ओवैसी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने यूनिवर्सल सिविल कोड (यूसीसी) के नाम पर हिंदू सिविल कोड लाना चाहते हैं, जिसका हम सख्त विरोध करते हैं। ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत पढ़े-लिखे हैं और जो कुछ भी लिखकर देते हैं, उसे पढ़ते हैं और देश की सबसे बड़ी डिग्री है, जो इंटीग्रेटेड राजनीति की है।

ओवैसी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि उदयपुर के कन्हैया को मारने वाले आतंकवादी हैं, तो भरतपुर के जुनैद को मारने वाले भी तो आतंकवादी हैं। इस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, कन्हैया की मौत पर गहलोत ने 50 लाख का मुआवजा दिया। जुनैद की मौत पर सिर्फ 15 लाख ही क्यों दिए?

ओवैसी ने कहा कि बीजेपी नेता कहते हैं कि मैं जिन्ना की तरह हूं उन्होंने कहा, “अरे तुम मेरी सोच का मुकाबला नहीं कर सकोगे मुसलमान दिखते ही उन्हें जिन्ना दिखता है मैं पूछता हूं तुम क्या गोडसे वाले हो? जैसे मोदी हिंदू और भारतीय हैं, वैसे मैं भी मुसलमान हूं और भारत का नागरिक हूं। जैसे वो मंदिर जाते हैं, हम मस्जिद जाते हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजस्थान में मस्जिदों पर हमले हो रहे हैं, कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद यहां कांग्रेस के पार्षदों पर मुकदमे दर्ज होते हैं, कांग्रेस को सिर्फ मुसलमानों को धोखा देना आता है। सीएम गहलोत ने मुसलमानों के आरक्षण को रोक दिया, मोदी, राहुल गांधी और गहलोत ने मुसलमानों के हालात पर बात नहीं की है।

Previous articleइस दिन से शुरू हो रही है Amazon Prime Day Sale, आईफोन और दूसरे फोन्स पर मिलेगी बंपर छूट
Next articleइस बिजनेसमैन के पास है 14 करोड़ की कार, 296 किमी/घंटा की रफ्तार से भागने में सक्षम