कांग्रेस सहित देश के 26 विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम INDIA यानी कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस रखा है। 2024 लोकसभा चुनाव में लड़ाई INDIA बनाम NDA होना है। इस सियासी नामबदली के बीच संसद के मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा के मामले पर जबरदस्त हंगामा मचा है। आज संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही भी इसी हंगामे की भेंट चढ़ता दिख रहा है। इस बीच मंगलवार को संसद सत्र के शुरू होने से पहले पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में संसद की कार्यवाही के साथ-साथ विपक्षी दलों के हंगामे का जवाब तलाशने की रणनीति बनाई गई। वहीं इस बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA पर जोरदार हमला बोला।
बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी दलों के गठबंधन पर कहा कि इंडिया नाम लगा लेने से कुछ नहीं हो जाता। ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था, इंडियन मुजाहिद्दीन में भी इंडिया है। पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया में भी इंडिया है। मालूम हो कि इंडियन मुजाहिद्दीन और पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया आतंकवादी संगठनों के नाम है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ है और हताश है। विपक्ष के रवैये से ऐसा लग रहा है कि उनको लंबे समय तक सत्ता में आने की इच्छा नहीं है। बैठक में पीएम मोदी 15 अगस्त को हर घर झंडा लगाने के कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी। पीएम मोदी की इस टिप्पणी को आगे बढ़ाते हुए भाजपा के कई और नेताओं के बयान भी सामने आए।
भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वे (विपक्ष) मान चुके हैं कि उन्हें सत्ता में नहीं आना। पीएम ने एक टिप्पणी की है कि इंडियन नेशनल कांग्रेस अंग्रेज ने बनाया था। ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेजों ने बनाया था। आज कल लोग इंडियन मुजाहिद्दीन भी नाम रखते हैं, इंडियन पीपुल्स फ्रंट भी नाम रखते हैं।