हवन और पूजा-पाठ कर PM मोदी ने प्रगति मैदान में ITPO का किया उद्घाटन

राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में देश का सबसे बड़ा ऐग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। 2700 करोड़ की लागत से बने इस ऐग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर के एम्फीथिएटर में एक साथ 3000 लोग बैठ सकते हैं।

प्रगति मैदान में 27 सौ करोड़ की लागत से बने इंटरनेशनल ऐग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन पीएम मोदी हवन और पूजा-पाठ से किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने इस कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य में लगे श्रमजीवियों से भी मुलाकात की.

बता दें यह कॉम्प्लेक्स यह भारत की सबसे बड़ी MICE (मीटिंग्स, इंसेटिव्स, कांफ्रेंस और प्रदर्शनी) के तौर पर उभरा है। जी-20 शिखर सम्मेलन के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक इसी नए कन्वेंशन सेंटर में होगी। पुनर्विकसित और आधुनिक IECC कॉम्प्लेक्स दुनिया की टॉप 10 प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स की लिस्ट में शामिल हो गया है। ये कॉम्प्लेक्स जर्मनी के हनोवर एग्जीबिशन सेंटर और शंघाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (NECC) को टक्कर दे रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles