जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवान की गोली लगने से मौत, छानबीन में जुटे अधिकारी

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गोली लगने से सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई है। शनिवार सुबह हुई इस घटना की जानकारी सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। जिसके बाद सीनियर अफसर मामले की छानबीन में जुटे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले के चेरसू गांव में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गोदाम के पास गोलियों की आवाज सुनने के बाद सीआरपीएफ का एक जवान खून से लथपथ पाया गया। मृतक जवान की पहचान 112 बटालियन के कांस्टेबल अजय कुमार के रूप में की गई है।

घटना की जानकारी देते हुए सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी। जवान की पहचान 112 बटालियन के कांस्टेबल अजय कुमार के रूप में की गई है। चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

शुरुआती छानबीन में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि मौत का कारण आत्महत्या प्रतीत होता है, लेकिन अधिकारियों ने कहा, मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि जांच कार्यवाही पूरी होने के बाद ही की जा सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles