MG Hector और Gloster हुई 78 हजार रुपये तक महंगी, ये है नई कीमत

MG Hector और Gloster हुई 78 हजार रुपये तक महंगी, ये है नई कीमत

भारत में एम जी इंडिया ने घोषणा की है कि इस महीने से हेक्टर और Gloster की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। यानी अब आपको इन दोनों SUVs को खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इन दोनों मॉडल्स की कीमतों में 78,000 रूपये तक का इजाफा कर दिया है। इससे पहले इसी साल मई महीने में कम्पनी ने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा किया था। MG के पास हेक्टर सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है और यह पहली ऐसी SUV है जोकि सबसे बड़े इन्फोटेंमेन्ट टच स्क्रीन डिस्प्ले से लैस है। इतना ही नहीं हाल ही में इसका नया मॉडल बाजार में आया है जोकि पहले से काफी बेहतर होकर आया है।

MG Hector Petrol की कीमतों में 30,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। जबकि हेक्टर डीजल की कीमत में 26,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। MG Hector Plus 6S के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 30,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है जबकि इसके डीजल वर्जन में 61 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। MG Gloster की कीमत में 71,000 रुपये से लेकर 78,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

हेक्टर और ग्लोस्टर की कीमतों में इजाफे को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई बयान तो आया नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी मिली है कि इन दोनों गाड़ियों की कीमतों में इजाफा हुआ है। दाम बढ़ाने के पीछे इनपुट कॉस्ट में हुई बढ़ोतरी को वजह बताय जा रहा है। देखना होगा की नई कीमतों के चलते कंपनी की बिक्री पर कितना असर पड़ता है। लेकिन भारत में MG की गाड़ियां काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।

Previous articleWFI के अध्यक्ष पद के चुनाव पर चंडीगढ़ हाई कोर्ट ने लगायी रोक, कल होनी थी वोटिंग
Next articleजम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवान की गोली लगने से मौत, छानबीन में जुटे अधिकारी